Breaking News

Acer ला रहा 64MP कैमरे वाला दमदार फोन, आज होगा लॉन्च, जानिए खास बातें

top-news
https://maannews.acnoo.com/uploads/images/ads/adds.jpg

 भारतीय बाजार में दो ब्रांड्स की री-एंट्री हो रही है. Acer और Alcatel भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर रहे हैं, जो दमदार फीचर्स के साथ आएंगे. Acer के स्मार्टफोन में 64MP के प्राइमरी लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. फोन में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्य आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Acer भारतीय मार्केट में दोबारा एंट्री कर रहा है. इस ब्रांड को भारत में Indkal टेक्नोलॉजी लेकर आ रही है. ब्रांड के नए फोन 15 अप्रैल यानी आज लॉन्च होगा,जिसमें दमदार फीचर्स मिलेंगे. वैसे तो कंपनी काफी पहले अपना फोन लॉन्च करने वाली थी 

लेकिन किन्हीं कारणों से स्मार्टफोन की लॉन्चिंग में देरी हुई है.

कंपनी भारत में दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है, जो ऐमेजॉन पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध होंगे. स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई ठोस जानकार नहीं दी थी. हालांकि, ब्रांड ने इस फोन को टीज जरूर किया है, जिससे अपकमिंग हैंडसेट के डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है.  

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी लेंस 64MP का होगा.  ये सोनी का सेंसर हो सकता है. फोन में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और मैक्रो या डेप्थ सेंसर भी दिया जाएगा. जिस बजट में कंपनी नया फोन ला रही है, उसमें दूसरे ब्रांड्स ऐसा कैमरा कॉन्फिग्रेशन नहीं देते हैं. 

https://maannews.acnoo.com/uploads/images/ads/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *