Breaking News

'ये दो टके के आतंकवादी, मेरी बहू से बोले- मोदी को बता देना मैं तुझे नहीं मार रहा हूं' शुभम के पिता का यह वीडियो रुला देगा

top-news
https://maannews.acnoo.com/uploads/images/ads/adds.jpg

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी का शव मंगलवार देर रात लखनऊ पहुंचा. वहां से प्रशासन ने पूरे सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को कानपुर स्थित उनके गांव रवाना किया. जैसे ही शुभम का शव घर पहुंचा, मातम और चीत्कार मच गया. हर आंख नम थी, और हर दिल दुख से भारी. इसी बीच शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि ये दो टके के आतंकवादी हमारी सरकार को खुली चुनौती देकर चले   गए. इन्हें ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि सात पुश्तें याद रखें. मेरे बेटे को गोली मारने के बाद मेरी बहू से उन्होंने कहा -'मोदी को जाकर बता देना,  तुझे नहीं मार रहे हैं.'

पत्नी ने बताया क्या हुआ था 

कानपुर पहुंचने के बाद शुभम की पत्नी एशान्या पहली बार मीडिया के सामने आईं और उन्होंने रुंधे गले से बताया कि हम लोग  बैठकर बातें  कर रहे थे. तभी कुछ लोग बंदूक लेकर आए और शुभम से पूछा-हिंदू हो या मुसलमान. पहले तो हम कुछ समझ नहीं पाए फिर उन्होंने दोबारा पूछा, और जैसे ही शुभम ने  कहा हिंदू हूं, उन्होंने गोली मार दी. पहली गोली उन्हीं ने शुभम को मारी. 

मंत्री ने कंधा देकर घर तक पहुंचाया शव 

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और मंत्री योगेश शुक्ला ने शुभम के शव को खुद कांधा देकर एंबुलेंस से घर तक पहुंचाया. शुभम को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंगलवार सुबह गांव पहुंच रहे हैं इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने  शुभम के पिता से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि शुभम की मृत्यु का बदला भारत अवश्य लेगा.  उन्होंने कहा कि आपकी वेदना हम सभी की वेदना है, शुभम आपका पुत्र ही नहीं बल्कि भारत का बेटा है, प्रदेश का बेटा है, आतंकवादियों को ऐसी मौत मिलेगी की उनकी रूह कांप जाएगी.

मुझे गृहमंत्री अमित शाह से पूरी उम्मीद 

शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने बताया कि जब वे कश्मीर गए थे, तो वहां गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने कहा मैंने उनसे बोला है मेरा बेटा तो चला गया, लेकिन किसी और का बेटा ना जाए. आतंकवादियों को ऐसा सबक दीजिए कि पूरी दुनिया को लगे कि भारत की सरकार कमजोर नहीं है. गृहमंत्री ने मुझसे कहा -आपको सब दिखाई देगा. शुभम के पिता  संजय ने यह भी बताया कि जब वह उस जगह पर पहुंचे थे, जहां शुभम की हत्या हुई, तो उन्हें कहीं भी सुरक्षा बल नहीं दिखे.  मुझे सरकार पर भरोसा है कि आतंकवादियों को सजा जरूर मिलेगी. 


 

https://maannews.acnoo.com/uploads/images/ads/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *