Breaking News

J-K: पहलगाम हमला मामले में दर्ज की गई FIR, सीमा पार बैठे आकाओं के निर्देश पर हुआ अटैक

top-news
https://maannews.acnoo.com/uploads/images/ads/adds.jpg

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम इलाके में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कई भारतीय पर्यटकों की मौत हो गई. इस हमले से जुड़े सुराग धीर-धीरे सामने आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, अज्ञात आतंकवादियों ने सीमा पार बैठे आकाओं के निर्देश पर स्वचालित हथियारों से पेलगाम में पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. 

यह हमला अवैध हथियारों से किया गया था. प्रयोग में लाए गए सभी हथियार ऑटोमैटिक थे. हमले का मकसद दहशत फैलाना और निर्दोषों की हत्या करना था  पुलिस ने बीएनस, आर्म्स एक्ट और UAPA की धाराओं के तहत औपचारिक FIR (केस संख्या 25/2025) दर्ज की गई है. ASP गुलाम हसन को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. पुलिस ने उच्च अधिकारियों को दी पूरी जानकारी दे दी है और स्पेशल रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

दर्ज की गई FIR के अनुसार, "अज्ञात आतंकियों ने सीमा पार बैठे आकाओं के निर्देश पर अवैध तरीकों से प्राप्त स्वचालित हथियारों से पहलगाम इलाके में घूमने आए पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. उन्होंने पहलगाम इलाके में घूमने आए पर्यटकों को मारने और उनमें डर और दहशत फैलाने के इरादे से अंधाधुंध गोलीबारी की."

एफआईआर के मुताबिक, यह चालू वर्ष में अपनी तरह का छठा का मामला है और पहलगाम इलाके में ऐसा पहला मामला है.  

यह भी पढ़ें: लखनऊ से दिल्ली तक... पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में हल्लाबोल, छात्रों और धार्मिक संगठनों का प्रोटेस्ट 

सीनियर अधिकारियों के आदेशा के बाद जांच के लिए अनंतनाग के एएसपी गुलाम हसन को एफआईआर सौंप दी गई है. आगे की जांच के लिए पुलिस की एक  टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. एफआईआर में कहा गया है कि जांच अधिकारी द्वारा एक सप्लीमेंट्री रिपोर्ट पेश की जाएगी. 

 

https://maannews.acnoo.com/uploads/images/ads/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *