Breaking News

आधी रात पुजारी को पीटकर खुलवाए थे मंदिर के पट,

top-news
https://maannews.acnoo.com/uploads/images/ads/adds.jpg

देवास के माता टेकरी मंदिर में पुजारी के बेटे के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले में आखिरकार पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.यह घटना 12 अप्रैल की आधी रात को हुई, जब रुद्राक्ष शुक्ला लाल बत्ती और हूटर लगी गाड़ियों के काफिले के साथ मां चामुंडा मंदिर पहुंचा और बंद मंदिर के  पट खुलवाने की जिद पर पुजारी के बेटे के साथ विवाद और मारपीट की.

इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला के खिलाफ देवास के माता टेकरी मंदिर में पुजारी के बेटे के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले मे आखिरकार पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. यह घटना 12 अप्रैल की आधी रात को हुई, जब रुद्राक्ष शुक्ला लाल बत्ती और हूटर लगी गाड़ियों के काफिले के साथ मां चामुंडा मंदिर पहुंचा और बंद मंदिर के पट खुलवाने की जिद पर पुजारी के बेटे के साथ विवाद और मारपीट की.

पुलिस ने शुरुआत में शनिवार को पहली FIR दर्ज की थी, जिसमें देवास के जीतू रघुवंशी पर गाली-गलौच, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया गया था. मामले ने तूल पकड़ा तो रविवार को दूसरी FIR दर्ज की गई, जिसमें लाल बत्ती और हूटर वाली गाड़ियों के काफिले को टेकरी पर ले जाने के लिए वाहन चालकों और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. हालांकि, चार दिन तक रुद्राक्ष शुक्ला का नाम FIR में शामिल नहीं था, जिसके बाद aajtak के प्राइम टाइम शो 'खबरदार' में इस मुद्दे को उठाया गया और पुलिस पर सवाल खड़े किए गए

https://maannews.acnoo.com/uploads/images/ads/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *