Breaking News

'मैं 70 साल का हूं, मंत्री जी रिश्तेदार हैं...' डांसर को गोद में बैठाकर KISS करने वाले बलिया के BJP नेता की सफाई

top-news
https://maannews.acnoo.com/uploads/images/ads/adds.jpg

उन्होंने कहा कि वे पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता हैं. मैं 70 साल का हूं, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह मेरे रिश्तेदार हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में मैं टिकट के प्रबल दावेदार हूं, इसलिए मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है.

यूपी के बलिया जिले से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और द सहकारी चीनी मिल के चेयरमैन बब्बन सिंह रघुवंशी का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. वीडियो में बब्बन रघुवंशी एक डांसर को गोद में बैठाकर उसे KISS करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो बिहार में एक बारात का है, जहां महिला डांसर के साथ बब्बन सिंह की हरकतों को कैमरे में कैद कर लिया गया. 

हालांकि वीडियो वायरल होते ही भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी ने साफ तौर पर इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता हैं.मैं 70 साल का हूं, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह मेरे रिश्तेदार हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में मैं टिकट के प्रबल दावेदार हूं, इसलिए मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. 

क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 20 दिन पुराना है और यह घटना बिहार की एक बारात में घटी थी, जहां रंगारंग कार्यक्रम चल रहा था. वीडियो में बब्बन सिंह एक  महिला डांसर को गोद में बैठाते हैं और उसके साथ आपत्तिजनक तरीके से व्यवहार करते नजर आते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर बब्बन सिंह को लेकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. 

बब्बन सिंह की सफाई: आज तक ऐसा नहीं हुआ
बब्बन सिंह रघुवंशी, जो वर्तमान में बलिया के द सहकारी चीनी मिल के चेयरमैन हैं और खुद को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संभावित टिकट दावेदार बताते हैं ने  स्पष्ट कहा कि मेरी उम्र 70 साल है, मैंने आज तक किसी महिला के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया. यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है.  बिहार में एक मैं एक बारात  में गया था और वहां बांसडीह विधायक केतकी सिंह के पति के लोग थे. उन्हीं की यह सब साजिश है . इसे मोबाइल से एडिट करके बनाया गया है.  यह मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश है. उन्होंने आगे कहा कि वह लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं और 93 में बांसडीह विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके है 

मंत्री जी रिश्तेदार हैं, इसलिए टारगेट पर हूं 
बब्बन सिंह ने साजिश का आरोप लगाते हुए एक और बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह मेरे रिश्तेदार है. बलिया जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर अब मंत्री जी से भी केतकी सिंह का मतभेद चल रहा है. संजय मिश्रा जिला अध्यक्ष बने हैं, तो ये लोग वहां विधानसभा के रहने वाले कनौजिया को जिलाध्यक्ष बनाना चाहती थी. वह नहीं बन पाए तो इसीलिए मेरी छवि खराब की क्योंकि हम भी संजय मिश्र को अध्यक्ष बनवाने के लिए जी जान से लगे थे. बब्बन सिंह का कहना है कि वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. डांसर जैसे आपकी गोद में  बैठी फिर आप उसके हाथों वगैरह टच कर रहे हैं इस पर बब्बन सिंह ने कहा कि यह सब फर्जी  है. आजकल तो कुछ भी मोबाइल से संभव है. 

मैंने तो डांसर को पैसे दिए थे 
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बब्बन सिंह ने कहा कि वे बारात में आमंत्रित थे और कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कलाकारों को रिवाज के अनुसार कुछ पैसे दिए.  उन्होंने यह भी कहा कि स्टेज पर मौजूद डांसर अपने आप उनकी तरफ आई थी.मैंने किसी को कुछ नहीं कहा. डांसर खुद पास आई और बैठ गई. रही बात KISS की, तो यह वीडियो पूरी तरह से एडिट किया गया है. मैं पुलिस कप्तान से लिखित शिकायत करूंगा.   

https://maannews.acnoo.com/uploads/images/ads/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *