Breaking News

'10 लाख ना दिहबू त लाश मिली...' किडनैपर्स ने भोजपुरी में दी धमकी, फिर मिला लड़के का शव

top-news
https://maannews.acnoo.com/uploads/images/ads/adds.jpg

जब परिजन इतनी बड़ी रकम ना जुटा सके और पुलिस भी नाकाम रही, तो दरिंदों ने इम्तियाज को चाकू से गोद-गोदकर मार डाला

 बिहार के बेतिया में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. यहां 15 साल का मासूम इम्तियाज, जो घर से स्कूल टीसी लेने निकला था, वह अब कभी लौटकर नहीं आएगा 

दरअसल, 12 अप्रैल को कुछ अपहरणकर्ताओं ने इम्तियाज का किडनैप कर लिया था, और फिरौती में पूरे 10 लाख रुपये मांगे. जब परिजन इतनी बड़ी रकम ना जुटा सके और  पुलिस भी नाकाम रही, तो दरिंदों ने इम्तियाज को चाकू से गोद-गोदकर मार डाला. उन्होंने उसका शव बगहा पुलिस जिले के रामनगर तौलाहा रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने शव को बरामद कर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया है 

अपहरण के कुछ घंटे बाद परिजनों को इम्तियाज के ही मोबाइल से कॉल आया था. इसमें इमतियाज की जान के बदले 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई और उसके बाद भोजपुरी भाषा में एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया - 10 लाख नाहीं दिहबू आ पुलिस के बतइबू त लाश मिली. यह धमकी अब खौफनाक हकीकत बन चुकी है. परिवार के सामने इम्तियाज की लाश पड़ी है, और पूरे गांव में मातम पसरा है. 

https://maannews.acnoo.com/uploads/images/ads/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *