-
शीर्ष समाचार |
-
मेरा शहर |
- महाकुंभ |
- मेरा गुजरात |
- मनोरंजन |
- भारत |
- खेल |
-
टेक |
-
गैजेट्स |
-
इनोवेशन |
-
सॉफ्टवेयर और ऐप्स |
-
एजुकेशन |
- दुनिया |
- More
- Game/खेल
भारत ने इसलिए चकलाला एयरबेस को किया ध्वस्त, मिट्टी में मिलाए पाकिस्तान के इरादे
- Repoter 11
- 10 May, 2025
पाकिस्तान पिछले तीन दिनों से लगातार भारत के खिलाफ सैन्य हमला कर रहा है. जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और मिसाइल अटैक शुक्रवार की रात को भी जारी रखा, भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान के हर हमले को विफल कर रही है और उसे मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है. इस बीच ये दावा ह कि भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को निशाना बनाया है और जहां से पाकिस्तान अटैक कर रहा था, उन्हीं जगहों को खतम करने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.
इस बीच एक खबर ये भी है कि भारत ने खासतौर पर चकलाला में मौजूद पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया है. जिस वक्त भारत मुरीदके और बहावलपुर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चला रहा था, उस वक्त यही बेस एक्टिव था और भारतीय सेना के ऊपर मिसाइल दाग रहा था. ऐसे में भारत ने अब इसे ही खतम करने की ठान ली है.
शुक्रवार रात को पाकिस्तान ने जब फिर से हमला बोला, उसके जवाब में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के चार एयरबेस को टारगेट बनाया है और पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करने में सफलता भी हासिल की है.
पाकिस्तान लगातार कर रहा है ड्रोन हमला
बता दें कि पाकिस्तान भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत पर लगातार ड्रोन हमला कर रहा है, हालांकि उसका हर हमला भारत का डिफेंस सिस्टम नष्ट कर रहा है.इसके बावजूद पाकिस्तान नहीं मान रहा है, पाकिस्तान अभी भी भारत के आम नागरिकों को टारगेट कर रहा है. यही कारण है कि जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों, पंजाब, गुजरात, राजस्थान यानी लगभग पाकिस्तानी सीमा से सटे लगभग हर राज्य को पाकिस्तान की ओर से निशाना बनाया जा रहा है.
पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों के बाद भारत की तीनों सेना हाई अलर्ट पर हैं और समय-समय पर पाकिस्तान को कड़ा जवाब भी दिया जा रहा है. यही कारण है कि शनिवार सुबह पाकिस्तान के चार एयरबेस तबाह होने की खबर आई, इसके अलावा भारतीय सेना ने एलओसी पर मौजूद पाकिस्तानी सेना की कुछ चौकियों को भी निशाना बनाया है, जहां से जम्मू-कश्मीर में ड्रोन अटैक किए जा रहे थे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *

